नोएडा। कभी-कभी कर्मचारियों की ईमानदारी पर मालिकों द्वारा सवाल उठाने पर क्या होता इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सेक्टर-8 की बी-20 कंपनी में प्रिंटिंग मशीन चलाने वाले नारायण ने फांसी लगाकर जान दे दी।
दरअसल कंपनी में पिछले हफ्ते कुछ सामान
चोरी हुआ था और इसका इल्जाम नारायण पर मढऩे की कोशिश की जा रही थी।
फैक्टरी मालिक राहुल कपूर और राकेश कपूर ने उसकी 15-20 साल के ईमानदारी पर
सवाल उठा दिए। नारायण के बेटे एवं पत्नी का आरोप है कि उसे प्रतिदिन कंपनी
में आते ही तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही थी। पति के फांसी लगाने की सूचना
मिलने के बाद मौके पर पहुंची नारायण की पत्नी ने कहा कि दो दिन पहले कंपनी
मालिक ने उन्हें फोन पर भी खरी-खोटी सुनाइ थी और मुझे कहा था कि या माल
दिला दो नहीं तुम दोनों जेल जाओगे। कई बार चोरी की बात से इनकार करने पर भी
राहुल और राकेश नहीं माने। वे नारायण को पड़ताडि़त करते रहे। अपनी
ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल इस
मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। आगे की
कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
|