नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऑडियो टेप सामने आने के बाद अब \'आप╙ नेता संजय सिंह पर स्ंिटग का शिकंजा कसता दिख रहा है। कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद ने दावा किया है कि संजय सिंह ने उन्हें लालच दिया था। हालांकि संजय सिंह ने आरोपों से इनकार किया है।
आसिफ मोहम्मद का यह भी कहना है कि अगर संजय सिंह ने आरोप से इनकार किया। तो वे सबूत पेश करेंगे। दूसरी ओर संजय सिंह ने इस पर सफाई देने में देर नहीं लगाई।
संजय सिंह ने कहा, मैं आसिफ मोहम्मद से
मिलने गया था, लेकिन कभी भी पैसे के लेन-देन की बातचीत नहीं हुई। अगर पैसे
के लेन-देन की बात साबित होती है, तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले
लूंगा। संजय सिंह ने उल्टा आसिफ पर ही आरोप लगाया कि वे सरकार बनवाने के
लिए आतुर थे और इस सिलसिले में उन्होंने नितिन गडकरी, रामवीर विधुड़ी जैसे
बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने की बात की।
|