नोएडा। इलाहाबाद में हुई वारदात के बाद अब प्रदेशभर में पुलिस वकीलों को लेकर सतर्क हो गई है। आज गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट में जाकर अधिवक्ताओं से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। 
  गौतमबुद्ध नगर में एसपी आरए डॉ. बृजेश ने 
वकीलों से बातचीत की है। उन्होंने इलाहाबाद की वारदात पर अफसोस जताते हुए 
स्थानीय वकीलों से संयम बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और वकीलों 
के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बने।  उधर गाजियाबाद में आज सुबह एसपी सिटी 
कचहरी पहुंचे और उन्होंने वकीलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभी 
अधिवक्ताओं से अपील है कि वे शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का 
सहयोग करें। हर व्यक्ति जिम्मेदार बने और अपना दायित्व का निर्वाह करे।  उल्लेखनीय
 है कि इलाहाबाद में वकील और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी इस दौरान एक सब 
इंस्पेक्टर ने वकील को गोली मार दी। इस दौरान सिपाही को भी गोली लगी। इसी 
मामले को लेकर वकीलों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि उन्होंने आगजनी की और पुलिस
 खिलाफ जमकर बवाल काटा। 
   
     
 |