नोएडा। प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी धीरे-धीरे जनता पकड़ बनाने के लिए प्रयासरत है। इस क्रम में गौतमब ुद्घ नगर की जिला कार्यकारिणी भंग करने के बाद बीते दिन फिर से घोषित कर दी गई है।
बसपा ने जिले की कार्यकारिणी तीन माह पहले
ही घोषित की थी लेकिन आलाकमान उनके कामकाज से खुश नहीं थे। जिसके चलते इस
कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी बनाई गइ है। पार्टी के
राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और जोन कॉर्डिनेटर अतर सिंह राव व
मुकेश जाटव ने सूची जारी की है। गौतमबुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह,
उपाध्यक्ष बालकिशन, महासचिव ओमप्रकाश एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रईस अहमद और अनिल
को सचिव बनाया गया है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रभारी के रूप में नरेश
गौतम, सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश कश्यप, मुरानी लाल गौतम, रविंद्र गुर्जर,
रामवीर, हरेंद्र शर्मा, कमल सिंह, राकेश भाटी, बाबू लाल गौतम, अयूब मलिक व
महेश गौतम का नाम है। जिले की कार्यकारिणी सदस्य में विधायक वेदराम
भाटी, विधायक सत्यवीर गुर्जर, एमएलसी अनिल अवाना, संजीव त्यागी, तेजपाल
प्रजापति, रवि शर्मा, नरेश जाटव व आरपी सिंह शामिल हैं। नोएडा विधानसभा
कमेटी में संतर पाल को अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष रवि कश्यप बनाए गए। सचिव के
रूप में दिनेश बाल्मीकि, ब्रह्मप्रकाश, विकास अवाना, देवेंद्र गौतम, रणधीर
झा, महीपाल, अजय गुप्ता, तिलक राज, अनस जावेद, बाबू लाल वर्मा शामिल हैं।
दादरी विधानसभा कमेटी में देवीशरण अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष प्रदीप भाटी के
अलावा सचिव के रूप में रामकेश, ओमकार, बलराज भाटी, हंशराज सिंह, मोनू शर्मा
शामिल हैं। जेवर विधानसभा कमेटी में राजेश चौधरी अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष
उमेश गर्ग बने हैं।
|