ग्रेटर नोएडा। नोएडावासियों के लिये नोएडा में ही तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट के ऑफिस पर तहसील दिवस काज् आयोजित किया जाएगा। यहां नगर मजिस्ट्रेट लोगों की समस्याएं सुनेंगे। अभी तक तहसील स्तर पर ही में तहसील दिवस आयोजित होते थे। नोएडा के लोगों को तहसील दिवस मे समस्याओं के निस्तारण के लिए दादरी तहसील में आना पडता था। डीएम एनपी सिंह ने बताया कि दूरी अधिक होने की वजह से तहसील दिवस के दौरान आनी वाली शिकायतों का निपटारा समय और प्रभावी ढंग से नही हो पाता था।
इसी परिपेक्ष्य में जन सामान्य की समस्याओं
को और अधिक प्रभावी एवं तत्परता पूर्ण ढंग से किये जाने के दृष्टिगत जनहित
में तीनों तहसीलों में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को होने
वाले तहसील दिवस के अतिरिक्त नोएडा सेक्टर 19 स्थित नगर मजिस्टे्रट के
कार्यालय में भी तहसील दिवस का आयोजन होगा। यहां पर तहसील दादरी के थाना
क्षेत्र सेक्टर-20, 24, 39, 49, 58, फेस-2 एवं फेस-3 तथा एक्सप्रेस-वे में
प्रवास कर रहें लोगों की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए उनका समयबद्धता के
साथ निस्तारण किया जाएगा। दादरी तहसील दिवस में थाना क्षेत्र दादरी,
बादलपुर, जारचा, बिसरख एवं इकोटेक-3 क्षेत्र की जनता की शिकायतें तहसील
दिवस में दर्ज कर उनका निस्तारण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि उनके
द्वारा भी चक्रवार आयोजित होने वाले चारों स्थानों पर भाग लिया जाएगा और
जिला स्तरीय अधिकारी भी चक्रबार उनकी अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील
दिवस में भाग लेगें। नोएडा की जनता की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये
सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक अपने
कैम्प कार्यालय पर उपस्थित रहकर जनसामन्य की शिकायतों की भी सुनवायी की
जायेगी।
|