गाजियाबाद। कभी-कभी खुशी के माहौल में मातम का माहौल बन जाता है। कभी गोलियां चलाकर नशे में झूमते बाराती वजह होते हैं तो कभी सड़क दुर्घटनाएं। लेकिन इस बार बारात में जान डालने वाला बाजा ही खुशी के माहौल में मातम की वजह बना है।
मुरादनगर के गांव मोरटा में देर रात बारात चढ़त के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाकया
कुछ इस तरह हुआ कि बैंडबाजे में जनरेटर से दी जा रही बिजली से लाईंटें
जलाई जा रही थी। लाईटों को यहां बच्चों ने अपने कंधों पर उठाया हुआ था। इसी
दौरान तार कट जाने के कारण लाईट में करंट उतर आया। इस दौरान 15 वर्षीय
नाजिम और 14 वर्षीय सचिन की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चें गंभीर रूप से घायल
हो गए। मुरादनगर पुलिस ने बाजे वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया
है। मामला बालश्रम से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं
की है। मृतकों के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
|