नई दिल्ली। दुनिया का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान सोलर इम्पल्स 2 ने सोमवार को अबूधाबी से दुनिया के सफर की अपनी उड़ान शुरू कर दी थी। इस क्रम में यह विमान आज भारत पहुंचेगा। पहले यह विमान अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचेगा उसके बाद वहां से वाराणसी के लिए रवाना होगा। वाराणसी से उड़ान भरने के बाद यह विमान म्यांमार, हवाई, चीन, न्यूयॉर्क से उड़ता हुआ वापस अबू धाबी लौटेगा। पांच महीने की अपनी यात्रा में ये विमान सभी महाद्वीपों की सैर करेगा। इस दौरान यह प्रशांत और अटलांटिक महासागरों को भी पार करेगा।
सोलर इम्पल्स कंपनी के इस वन सीटर विमान के
पंखों में सोलर पैनल लगे हैं और इसका वजऩ एक कार जितना है। इस कंपनी के
संस्थापक दो पायलट हैं जो इस विमान को बारह चरणों में उड़ा रहे हैं। इस
दौरान वे सौर ऊर्जा के अलावा और किसी ईंधन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका
मकसद पुरानी पर्यावरण दूषित करने वाली तकनीक की जगह नई और साफ तकनीक लाना
है। इसमें लगी बैटरी सूरज की रोशनी से चार्ज होती है ताकि उसकी मदद से रात
में उड़ान भर सके।
|