नोएडा। महिला दिवस के मौके पर शहर के विधायक एवं उद्यमी विमला बाथम ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए कैलाश अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में महिला उद्यमी संस्थान ने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में डा. उमा शर्मा
और एक्साइज कमिश्नर कनू कुमार वर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता
विधायक विमला बाथम ने की। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप जलाकर सरस्वती वन्दना
के साथ हुआ। गीत, संगीत, नृत्य, चुटकलों के हास्य भरे माहौल से कार्यक्रम
आयोजित हुआ। इस मौके पर कनू वर्मा ने अपने इस मुकाम तक पहुंचने के
प्रेरणादायक संस्मरण को सुनाया। डा. उमा शर्मा ने देश की महान महिलाओं का
भी जिक्र करते हुए कहा कि महिला यदि दृढ़ संकल्पित हैं तो उसके लिए कुछ भी
असंभव नहीं हैं। बागेश्री चक्रधर और मीना गुप्ता ने होली के गीत सुनाकर सभी
को भाव विभोर कर दिया। माल्ती प्रसाद ने भी खूब हंसाया। संस्था की
कार्यकारी अध्यक्ष मंजू सूद और महासचिव निलिमा लाड ने संस्था के उद्देश्यों
की जानकारी दी। इस मौके पर सुमन ढाका, पूनम कोहली, वन्दना शर्मा,
नीलिमा दूबे, ज्योति टोले, प्रोमिला केसरी, वीना खन्ना, सुनीता बग्गा, माया
दत्ता, अनू शर्मा, तूलिका कुमार, मालती प्रसाद, कविता त्यागी आदि की
उपस्थिति उल्लेखनीय थी। वहीं अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च
2015 को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा
बरौला सैक्टर -49, नोएडा सामुदायिक केन्द्र में समारोह आयोजित किया गया।
समरोह की शुरूआत गीत- संगीत से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लता
सिंह ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास और महिला आन्दोलन की भूमिका
को रेखांकित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला
सचिव आशा यादव ने कहा कि महिलओं पर हिंसा बढ़ती ही जा रही है घर हो या
दफ्तर महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। महिला यौन उत्पीडऩ, भू्रण हत्या,
दहेज, घरेलू हिंसा, समानता और छेड़- छाड़ की घटनाओं के लिये संघर्षो की
बदौलत कानून तो बने है लेकिन केन्द्र व प्रदेश सरकार इन कानूनों को प्रभावी
तरीके से लागू नहीं कर रही है। इस मौके पर श्रमिक नेता एवं सीपीआईएम
जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू एनसीआर के अध्यक्ष केएम तिवारी, किसान
नेता सरदाराम भाटी रूपेश वर्मा, हरेन्द्र खारी, समाजिक कार्यकर्ता दिनेश
पंडित, प्रदीप चन्देला एवं सभा को महिला नेता सुमन देवी, लक्षमी, सुनीता,
गौमती देवी, हीरामणी, मंजू, उर्मिला देवी, गीता आदि ने सम्बोधित किया। उधर,
\'महिला दिवस पर राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन के महिला एवं बाल विकास
प्रकोष्ठ द्धारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिवर निठारी, सेक्टर 31 नोएडा में
लगाया गया 7 कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेवी व् प्रकाश हॉस्पिटल के
सीएमडी, डॉ. वीएस चौहान, ने किया 7इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन
के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत त्यागी, जीसी शर्मा (डिप्टी चेयरमैन),
थानाध्यक्ष सेक्टर- 20 नोएडा रीता यादव जी, निठारी की ग्राम प्रधान श्रीमती
विमलेश शर्मा, पद्मा दिक्षित (अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास प्रकोष्ठ),
शारदा चतुर्वेदी (महासचिव, महिला एवं बाल विकास प्रकोष्ठ), छाया राय
(उपाध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास प्रकोष्ठ), अनस जावेद(राष्ट्रीय सचिव),
अंकित अरोरा(अध्यक्ष,शिक्षण व् प्रशिक्षण), विपिन त्यागी के साथ राष्ट्रीय
लोकाधिकार संगठन की टीम व् समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तकरीबन
125 की संख्या में झुग्गी झोपडिय़ों की महिलाओं व बच्चों ने अपने स्वास्थ्य
की जांच करायी तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी। डॉ. वीएस
चौहान ने प्रकाश हॉस्पिटल, सेक्टर 31 नोएडा की ओर से घोषणा की कि आज आयोजित
इस हेल्थ कैंप में जिन महिलाओं को खून, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी,
हड्डियों की जांच आदि करायी जानी बताई गयी हैं यदि वह प्रकाश हॉस्पिटल की
सेवाएं लेना चाहती हैं तो उन्हें 50 त्न की छूट प्रकाश हॉस्पिटल द्धारा
प्रदान की जायेगी व् अत्याधिक रूप से गम्भीर मरीज़ का नि:शुल्क इलाज कराया
जाएगा।
|