ग्रेटर नोएडा। सड़क दुुर्घटनाओं में दम तोडऩे वालों को बचाने के लिए डीएनडी प्रबंधन और गौतमबुद्घ नगर पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। दुर्घटनाएं व उनमें होने वाली मौत को गंभीरता से लेते हुए यातायात विभाग लोगों को जागरूक किया रहा है।
पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत
एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा पुलिस व
यातायात विभाग के सिपाहियों को प्रथम रिस्पांडर यानी एक डॉक्टर के रूप में
दुर्घटना के समय तुरंत दी जाने वाली राहत के बारे में बताया गया। 1सूरजपुर
स्थित पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में डीएनडी व विभो (प्रशिक्षक) कंपनी की
मदद से यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों सहित दुर्घटना के समय
घायल को किस प्रकार की मदद तुरंत दी जा सकती है, इस बारे में समझाया गया। विशेषज्ञ
विकास कोहली ने पुलिस कर्मियों को बताया कि दुर्घटना के विभिन्न कारण व
विभिन्न स्थिति हो सकती है। ऐसे में अधिकांशत: सिर में चोट, हड्डी में चोट,
संतुलन बिगडऩा, वाहन चलाते समय हार्ट अटैक आ जाना, ओवरटेक करते समय
दुर्घटना का शिकार होना आदि महत्वपूर्ण कारण है। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक
आरएन मिश्रा डीएनडी के प्रबंधक एवं प्रवक्ता अनवर अब्बासी, रजत मेंहदी
दत्ता व बाल कृष्ण समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।
|