जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मसरत की रिहाई को लेकर लोकसभा में जमकर बवाल हुआ। विपक्ष ने इस मामले में पीएम से जवाब की मांग की। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि सैकड़ों लोगों की मौत के जिम्मेदार मसरत को छोडऩा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना है। ये गंभीर मसला है। उधर, इस मुद्दे पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने मसरत की रिहाई को देश के लिए घातक बताया। खडग़े ने कहा कि मुफ्ती अकेले मसरत को छोडऩे का फैसला नहीं ले सकते हैं, इसमें जरूर भाजपा की भी रजामंदी होगी।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि ये एक गंभीर मसला है। इस पर गृहमंत्री सदन में बयान देंगे। वहीं,
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा और पीडीपी की कुछ दिन पहले ही
सरकार बनी है। पहले ही दिन मुफ्ती ने विवादास्पद बयान दिए और अब मसरत की
रिहाई। अगर पीडीपी गलत फैसले ले रही है तो भाजपा को अपने नीतियों और
सिद्धातों को ध्यान में रखते हुए समर्थन वापस ले लेना चाहिए। गौरतलब है
कि कश्मीर में अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के बाद सियासी तूफान मचा
हुआ है। विपक्ष को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है।
|