नोएडा। संयोग देखिए इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन है। जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के लोग नवाज पढऩे के लिए घर से निकलेंगे वहीं हिंदू समुदाय एक-दूसरे को रंगने के लिए घर से निकलेगा। ऐसे मौके पर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस मुखिया समेत सभी थाना प्रभारियों ने लोगों से अपील की है।
बीते दिन सेक्टर-20 थाना प्रभारी रीता यादव
ने सेक्टर-8, सेक्टर-9, बांसबल्ली और निठारी मस्जिद के अहम लोगों के
साथ-साथ मंदिरों के लोगों को भी थाना सेक्टर-20 में सौहार्द बनाए रखने के
लिए बैठक में बुलाया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट केपी सिंह और एएसपी
विजय ढुल ने लोगों से बातचीत की और उन्हें कहा कि किसी भी तरह की अफवाहें न
फैलने दें और अपने-अपने समाज की जिम्मेदारी को निभाएं। मस्जिदों के आसपास
पुलिस व पीएसी तैनात की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति नमाजी से या होली खेलने
वालों से बदसलूकी न कर सकें।
|