नई दिल्ली। निर्भया कांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा मचा। जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने 267 के तहत निर्भया कांड के आरोपी के इंटरव्यू का मुद्दा राज्यसभा में उठाने की अनुमति के लिए नोटिस दिया।
इस पर खुद राज्यसभा के सभापति ने कहा कि
मैं खुद हैरान हूं कि जेल के अंदर इंटरव्यू कैसे लेने दिया गया। इस तरह के
इंटरव्यू नहीं होने चाहिए। ये एक गंभीर मामला है। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी
ने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जो भी इसके
लिए जिम्मेदार है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा सपा सांसद जया
बच्चन ने भी ये मामला उठाया। जया ने कहा कि जो यूपीए ने किया वही आप भी कर
रहे हैं। औरतों को आपके मगरमच्छी आंसू नहीं चाहिए। चुप कराने पर भी जया
लगातार बोलती रहीं। सभापति ने पहले चुप कराया और फिर खड़े होकर कहा कि आपने
अपनी बात कह ली, सरकार ने भी उस पर बोल दिया, अब आप क्या चाहती हैं। इस
इंटरव्यू को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। सवाल उठ रहे हैं आखिर बीबीसी कैसे
तिहाड़ जेल के अंदर पहुंच गया। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने जेल प्रशासन को
नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उधर, मुकेश के इंटरव्यू ने सभी को चौंका दिया
है। मुकेश ने रेप के लिए निर्भया को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। मुकेश ने कहा
कि अगर वह विरोध नहीं करती और चुप रहती तो उसकी जान बच जाती।
|