ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि भारत देश का महाशक्ति बनाने के लिये हम सभी को मिलकर बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारे समाज एवं देश का विकास पूर्ण रूप से आगे बढेगा और समाज में जो कुरितियां है जिससें समाज का विकास प्रभावित होता है वह भी समाप्त होगी। वे सलेमपुर गुर्जर में राजकीय हाईस्कूल भवन का उद्घाटन पर स्थानीय ग्रामीणों, बच्चों एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर सम्बन्धित स्कूल
के अध्यापकों को प्रेरित करते हुये उनका उत्साबद्र्धन करते हुए कहा कि
उन्हें कॉवेन्ट स्कूलों के टीचरों से चार गुना वेतन सरकार प्रदान करती है
और सभी अध्यापक कॉवेन्ट स्कूलों से ज्यादा षिक्षा ग्रहण करें हुये अत: उनके
द्वारा ऐसा पढाई का माहौल तैयार किया जाये कि जिस स्कूल में सरकारी स्कूल
है वहॉ के बच्चें सरकारी स्कूलों की ओर प्रेरित हो और यह तभी सम्भव होगा जब
जनपद के समस्त सरकारी स्कूलों के अध्यापक स्कूल में पढने वाले बच्चों को
अपने बच्चे समझकर उन्हें शिक्षा प्रदान करेगें। इस मौके पर उन्होनें
स्कूल अध्यापकों से वार्तालाप करते हुये कहा कि उनके द्वारा हाईस्कूल में
आठ टीचर है और कक्षा 9 तथा 10 को उन्हें पढाना है और सभी अध्यापक बहुत ही
काबिल है अत: अपनी काबिलियत का उपयोग करते हुये ऐसा वातावरण तैयार करें कि
सलेमपुर गुर्जर के सभी बच्चें उनके सरकार द्वारा बनाये गये 51 लाख रूपये की
लागत से तैयार स्कूल में पढने के लिये प्रेरित हो यह कार्य तभी सम्भव होगा
सभी टीचर अपने दायित्वों का ईमानदारी, निष्ठा एवं जजबे के साथ बच्चों को
शिक्षा प्रदान करेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग
महेन्द्र शर्मा द्वारा की गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर बच्चू सिंह,
जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय, प्रधानाचार्या विभा चौहान आदि
गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
|