नोएडा। एक्सप्रेस-वे के किनारे आने वाले दिनों में कॉरपोरेट कार्यालय बनाए जाने के लिए भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण योजना बनानी शुरू कर दी है। योजना सेक्टर-153 में दो सौ भूखंडों के लिए आएगी। इनका आकार एक हजार वर्ग मीटर से लेकर चार हजार वर्ग मीटर के बीच होगा। योजना को कॉरपोरेट ऑफिस प्लाट-2015 नाम दिया जाएगा। फिलहाल प्राधिकरण अधिकारी जगह चिन्हित करने के साथ दरों का निर्धारण करने में जुटे हुए हैं। दरों के निर्धारण के बाद योजना को निकाला जाएगा। भारत सरकार के उपक्रमों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने प्रस्ताव रखा था कि उन्हें दिल्ली के नजदीक नोएडा में कॉरपोरेट कार्यालय बनाए जाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाई।
|