नोएडा। एमिटी स्कूल ऑफ इंश्योरेंस बैंकिंग व एक्रुरियल साइंस ने इंश्योरेंस उद्योग पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया। इसका आयोजन एमिटी विवि के सेक्टर-125 स्थित परिसर में सोमवार को किया गया। इसका विषय इंश्योरेंस में नयापन रखा गया। इसका उद्घाटन एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ और एमडी रितेश कुमार और ओरिंयटल इंश्योरेंस कंपनी के जीएम नीरज कुमार व अन्य ने दीप जलाकर किया।
एचडीएफसी एग्रो इंश्योरेंस के सीईओ रितेश
कुमार ने कहा कि युवा इंश्योरेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं, तो
इसे सही मायने में इंश्योरेंस उद्योग में परिवर्तन का वक्त कहा जाएगा।
इंश्योरेंस क्षेत्र में एफडीआइ बिल आने के बाद नई क्रांति आई है। इस उद्योग
में इसे तृतीय चरण की क्रांति माना जा रहा है। ओरिंयटल इंश्योरेंस
जीएम नीरज कुमार ने कहा कि इंश्योरेंस उद्योग में नयापन लाने का बिल्कुल
सही समय है। इसमें नयापन आ भी रहा है। इसके अलावा पिछले दिनों से स्वास्थ्य
बीमा को बढ़ावा मिला है। आइआरडीए के सदस्य एसबी माथुर ने कहा कि भारत में
इंश्योरेंस उद्योग में करीब 52 कंपनियां काम कर रही हैं। इनमें से 24 तो
जीवन बीमा व्यापार व 28 गैर जीवन बीमा व्यापार कर रही हैं। इस मौके पर
रितेश कुमार को एमिटी विवि की वीसी बलविंदर शुक्ला ने एमिटी गोल्डन लीडरशिप
अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस के
वाइस प्रेसीडेंट विकास गुजराल, अनुराग सुंदर, अनिरुद्ध विजय, मनीष मल्होत्र
सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
|