करनाल। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले ने बीती रात नेशनल हाईवे पर एक युवक को कुचल दिया, जिसने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे खट्टर के काफिले को हाईवे पर एस्कार्ट कर रही नेशनल हाईवे पीसीआर की गाड़ी से हुआ। हादसे में कार का ड्राइवर और इंचार्ज भी जख्मी हुए हैं।
खबर के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब सीएम
का काफिला तारावड़ी से गुजर रहा था। इसी दौरान रंबा मोड़ के निकट एस्कार्ट
कर रही नेशनल हाईवे की पीसीआर ने जीटी रोड पर युवक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना के वक्त अचानक ब्रेक लगने पर ड्राइवर वीरेंद्र सिंह और इंचार्ज सब
इंस्पेक्टर मानसिंह भी घायल हो गए। हादसे में घायल तीनों को इलाज के लिए
ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद
ट्रॉमा सेंटर में एक के बाद एक पुलिस अधिकारियों ने दौरे किए, लेकिन
दुर्घटना कैसे हुई, कहां हुई, किसके साथ हुई इस बारे में सभी चुप्पी साधे
रहे। इस दौरान सीआईडी के लोग भी जानकारी प्राप्त करने के लिए अस्पताल में
नजर आए। दुर्घटना में मारे गए युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन
बताया जाता है कि हादसे के वक्त वह पेंट का डिब्बा लेकर जा रहा था। हादसे
में घायल पुलिस कर्मियों पर पेंट के छींटे भी पड़े हैं।
|