नोएडा। नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन (एनएमए) के तत्वाधान में आज सेक्टर-27 स्थित फॉच्र्यून होटल में श्रमिक कानून की जरूरत पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एनएमए के अध्यक्ष दिनेश जैन ने कहा कि एक कंपनी चलाने के लिए श्रमिकों की जरूरत सबसे महत्वपूर्ण है। यह कंपनी की रीढ़ है। श्रमिकों को शिक्षित करने की जरूरत है।
इस
दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले तथा श्रमिक कानूनों में हुए नए संशोधनों पर
चर्चा की गई। इस मौके पर गौतमबुद्घ नगर के उप श्रमआयुक्त यूपी सिंह ने यहां
प्रबंधकों के साथ अपने अनुभव बांटे। सेमिनार में कारखाना उपनिदेशक अनुराग
श्रीवास्तव, पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय गाजियाबाद पंकज कुमार, वरिष्ठ
अधिवक्ता माइकल डगलस, एचआर निदेशक इफको आरपी सिंह, एससी कुलश्रेष्ठ आदि ने
अपने विचार रखे और श्रमिकों को जागरूक करने का आह्वान किया।
|
|
|
|