इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत का आज से आगाज हो रहा है।
भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर पाकिस्तान
में अपने समकक्ष से मुलाकात कर बातचीत की शुरूआत करेंगे। बातचीत के बाद वो
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान से सचिव स्तर की
बातचीत में लश्कर कमांडर लखवी को जेल में मिल रही सुविधा का मुद्दा भी उठ
सकता है। आतंकवादी लखवी को जेल में मिल रही सुविधाओं पर भारत अपना विरोध भी
दर्ज करा सकता है। इस्लामाबाद को उम्मीद है कि जयशंकर की इस दो दिन यात्रा
से दोनों देशों के बीच नियमित बातचीत की जमीन तैयार होगी और ये सिलसिला भी
फिर शुरू हो सकेगा। इस मौके पर पाकिस्तान विश्वास बहाली के उपाय भी
सुझाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत रद्द कर
दी थी क्योंकि सरकार के ऐतराज के बावजूद कश्मीर के अलगावादी नेताओं ने
दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की थी।
|