नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम में नोएडा प्राधिकरण के 29वें वसंत उत्सव का समापन हो गया है। समापन समारोह में पूर्व मुख्य सचिव और संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पीके मिश्र ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
उन्होनें
अपने सम्बोधन में कहा कि पौधरोपण इस तरह से किया जाएगा कि कंक्रीट के
बढ़ते जंगल में हरियाली को बढ़ाया जा सके। सभी प्रकार के पेड़-पौधों को
बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे सभी प्रकार के पौधों को संरक्षण मिले और
हरियाली बढ़ाने के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके।
क्रीपर पर विशेष रूप से फोकस किए जाने की जरूरत है। बेल की तरह बढऩे वाली
क्रीपर में पौधे, बेल, पेड़ और झाड़ी सहित सभी प्रकार के पौधों के गुणों का
समावेश होता है। उन्होंने विजेताओं को ट्राफी व नकद धनराशि देकर
पुरस्कृत किया। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को संरक्षित
करने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए और किसी एक प्रजाति के बजाए सभी
प्रकार के पौधों को महत्व दें। वसंत उत्सव में सर्वाधिक अंकों के लिए पहले
स्थान पर एनडीएमसी रही। एनडीएमसी ने पूरे सौ अंक प्राप्त करके नोएडा
चेयरमैन रनिंग ट्राफी पर कब्जा किया और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की तरफ से 1001
रुपये का पुरस्कार भी जीता। सर्वाधिक अंकों में दूसरे नंबर पर डीएस ग्रुप
रहा।1 डीएस ग्रुप को ग्रेटर नोएडा चेयरमैन रनिंग ट्राफी और फ्लोरीकल्चर
सोसाइटी की तरफ से 501 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। किंग ऑफ द शो में
डहेलिया फूल के लिए हीरो मोर्ट्स को पुरस्कृत किया गया। क्वीन ऑफ द शो में
डहेलिया फूल के लिए परशुराम शर्मा को पुरस्कृत किया गया। वसंत उत्सव के
दौरान चार दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण
के मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश प्रकाश, उद्यान निदेशक ओमवीर
सिंह शर्मा, उप निदेशक उद्यान ओमवीर सिंह, राजेंद्र सिंह और आईपी सिंह,
सहायक निदेशक उद्यान आरके गुप्ता, फ्लोरी कल्चरल सोसाइटी से जीबी पंत, सतीश
माथुर, अरुणा भार्गव और लक्ष्मी नाथ सिंह ठाकुर केए खान समेत दर्जनों
गणमान्य लोग उपस्थित थे।
|
|
|
|
|
|