गाजियाबाद। डासना स्थित रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ में एक दिवसीय विधिक सहायता शिविर एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकार विधिक परिचर्चा भी की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के
चेयरमैन विजय अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी
कृष्णा करूणोश मौजूद रहे जबकि विशेष अतिथि के तौर पर सीसीएस यूनिवर्सिटी
विधि विभाग के डीन सत्य प्रकाश गर्ग ने कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्य
अतिथि ने सामाजिक न्याय एवं अधिकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को संविधान
में दिए गए अधिकार व कानून पर जानकारी दी। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा
पारित अधिनियम, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण और कल्याण
अधिनियम-2007 के उपबन्धों के प्रति जागरूक किया। कालेज परिसर में केनरा
बैंक के अंचल प्रबंधक एसएस मिश्र ने फीता काटकर एटीएम का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर निदेशिका कविता अग्रवाल, पीके जैन, प्राचार्या टीना गर्ग और
कपिल मिश्र, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
|