खेल डेस्क. भारत ने 5-0 से सीरीज फतेह कर ली। विराट कोहली ने वनडे करियर का 21वां सैकड़ा जड़ा और 2014 में एक हजार रन भी पूरे किए। इतनी खुशियों के बावजूद उस पचासे (9 नवंबर, हैदराबाद) की अपेक्षा काफी फीके रहे। तो क्या इस फीकेपन के पीछे अनुष्का शर्मा का बयान है।
एक साथ कई सफलता के बाद भी विराट का चेहरा उतरा नजर क्यों आया। आखिर क्या था कारण? क्या वे अनुष्का शर्मा के बयान से निराश थे।
पढ़ें: मैच रिपोर्ट।
...तो क्या अनुष्का हैं इस बेरुखी के पीछे
अनुष्का
शर्मा ने मैच से कुछ घंटों पहले ही एक बयान दिया। सभी को चौंकाते हुए
उन्होंने कहा, \"मैं तो आज भी इंगजे नहीं हूं। मेरी सगाई नहीं हो रही है।
मेरे बारे में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मीडिया में इस बारे में
बात नहीं कर सकती, इसलिए सीधे अपने प्रशंसकों से जुड़ रही हूं।\" अनुष्का
शर्मा हैदराबाद में खेले गए वनडे के दौरान स्टेडियम में मौजूद थी और
अर्धशतक लगाने के बाद विराट ने किस उछालकर जश्न भी मनाया था। ऐसे में सिंगल
होने का बयान विराट को कितना भाया होगा ये तो वही बता सकते हैं।
पढ़ें: क्यों कहते हैँ विराट कोहली हैं अगला सचिन तेंडुलकर।
ऑन द फील्ड भी हुई \''गलती\''
दरअसल,
विराट कोहली और आंबाती रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। इसी
दौरान अंबाती रायुडू एक बार फिर अनलकी रहे, जब कप्तान विराट कोहली ने रन
लेने के लिए बुलाया और खुद नहीं दौड़े। चांडीमल के थ्रो पर एरंगा ने उन्हें
रन आउट कर दिया। बता दें कि रायुडू इस सीरीज में दूसरी बार रन आउट हुए हैं
और दोनों बार उनकी गलती नहीं रही थी।