ब्रेट ली का नाम वर्ल्ड के दिग्गज फास्ट बॉलर्स में गिना जाता है। उनकी रफ्तार के आगे सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे सॉलिड तकनीक वाले बैट्समैन भी बेबस रहे, लेकिन इसके बावजूद एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे ब्रेट ली कभी हासिल नहीं कर सके। यह रिकॉर्ड है एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा।
फैन्स के बीच \''बिंगा\'' के नाम से मशहूर
ब्रेट ली 8 नवंबर को 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर हम आपको
बता रहे हैं उनके क्रिकेट करियर से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स के बारे में।
इशांत-इरफान तक हैं ब्रेट ली से आगे
हर गेंदबाज का लक्ष्य होता है एक टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाना। ली अपने टेस्ट करियर में इसी कमाल को कभी नहीं कर सके।
बिंगा
ने करियर में खेले 76 टेस्ट मैचों में 30.81 के औसत से 310 विकेट झटके। एक
मैच में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 171 रन देकर 9 विकेट चटकाने का रहा, जो कि
उन्होंने 28 नवंबर 2008 को न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में दिया था। ली ने
अपने करियर की 10 टेस्ट पारियों में 5 प्लस विकेट लेने का कमाल किया, लेकिन
वे मैच में 10 विकेट नहीं ले सके।
इस
कारनामे को सर्वाधिक बार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड
हैडली के नाम है। हैडली ने अपने करियर में खेले कुल 86 मैचों में 9 बार 10
प्लस विकेट चटकाए।
इंडिया
के इरफान पठान और इशांत शर्मा जैसे युवा गेंदबाज भी यह कारनामा कर चुके
हैं। इरफान ने तो दो बार मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया है।