देश भर में हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, वही देशभर में धार्मिक कार्यक्रम, झांकियां निकालने के साथ साथ मंदिरों में वाल्मीकि जी की पूजा की गई।
(आईएनएस मीडिया) महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर साल अश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। राकेश टांक (ओल्ड अनारकली) ने बताया कि जयंती पर भारत में धार्मिक कार्यक्रम के साथ साथ महर्षि वाल्मीकि की झांकियां निकाली गई और मंदिरों में वाल्मीकि जी की पूजा की गई । राकेश टांक ने बताया कि हिंदू धर्म में वाल्मीकि जयंती का खास महत्व है। महर्षि वाल्मीकि ने सबसे पहले रामायण की रचना संस्कृत में की थी। रामायण हिंदू धर्म का एक प्रमुख महाकाव्य है। राकेश टांक ने कहा कि हमारे क्षेत्र ओल्ड अनारकली में महाऋषि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में मुकेश झंगाला,सुरेंदर झंगाला,संजीव भाई,अनिल टांक,राजपाल टांक,कार्तिक टांक आदि गणमान्य लोगो द्वारा जयंती को धूमधाम से मनाया। जिसमे प्रसाद वितरण भी किया।
|