रेडिक्स ब्यूटी द्वारा अहमदाबाद में मेकअप इंडस्ट्री से जुड़े दो दर्जन से अधिक लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित किया, आयोजक विक्की शर्मा ने कहाकि उनका अगला कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में होगा।
(आईएनएस मीडिया,अहमदाबाद ) रेडिक्स ब्यूटी संस्था ने अहमदाबाद में अवार्ड कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल 440 पालड़ी अहमदाबाद मे हुआ। इस कार्यक्रम में मेकअप इंडस्ट्री से जुड़े दो दर्जन से अधिक लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और गुजराती फिल्मो की नायिका पूजा प्रजापति,गुजराती एक्टर राकेश पांडे एवं प्रोडूसर डायरेक्टर दिव्या पटेल ने कार्यक्रम में जान डाल दी। इस कार्यक्रम के आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस इवेंट में गुजरात के भिन्न भिन्न शहरों से जैसे दाहोद, गोधरा ,अहमदाबाद ,वड़ोदरा एवं सुरेंद्रनगर आदि से मेकअप आर्टिस्ट मेहंदी एवं नेल आर्टिस्टों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मशहूर इंटरनेशनल मैजिशियन नीलेश मिस्त्री ने अपने मैजिक करतब दिखाकर लोगो का मनोरंजन किया। विक्की शर्मा ने बताया कि उनका अगला कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में 13 सितंबर को टेक्निया सभागार पीतमपुरा में होगा जिसमे बॉलीवुड स्टार शहनाज़ पदमसी मुख्य अतिथि होंगी।
|