एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, मेजर जनरल आर के माथुर और एचएमआई दार्जिलिंग के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन जय किशन समेत 23 पूर्व कैडेटों को मिलेगा एनसीसी अचीवर्स अवार्ड- 2022
(आईएनएस मीडिया) आज दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2022 की जूरी कमेटी की अंतिम बैठक किरोड़ीमल कॉलेज के उप प्राचार्य मेजर डॉ. एस के कौशिक ने अध्यक्षता में हुई। निर्णायक समिति ने एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आर के माथुर और हिमालय पर्वतारोहण संस्थान यानि एचएमआई दार्जिलिंग के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन जय किशन समेत देशभर के कुल 23 पूर्व कैडेटों को चयनित किया। जिन्हें आगामी 15 जुलाई को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक समिति के अध्यक्ष मेजर डॉ. एस के कौशिक ने बताया कि इस सम्मान के लिए देशभर से साढे सात सौ आवेदन प्राप्त हुए थे। बैठक में चीफ ऑफिसर पीपी सिंह ने बताया कि अवार्ड के लिए 20 नामों के अलावा तीन और पूर्व एनसीसी कैडेट के नामों पर चर्चा हुई जिसमें एनसीसी महानिदेशक, दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक और एनसीसी एलुमनी क्लब के सक्रिय सदस्य के रूप में एक पूर्व कैडेट का नाम भी चयनित किया गया। समिति के सदस्य और एसडीएम प्रीत विहार राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवार्ड के लिए विभिन्न मंत्रालयों में कार्यरत अपर सचिव, अपर महानिदेशक और निदेशक स्तर के अधिकारियों को भी चुना गया। निर्णायक समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महाजन ने बताया कि इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के पूर्व कैडेटों की है। समिति के सदस्य और एबुलैंसमेन हिमांशु कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान के लिए मीडिया कर्मियों के साथ ही देश की चार बेटियों का नाम भी शामिल है। एनसीसी अचीवर्स अवार्ड की इस निर्णायक समिति की बैठक में एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना, सचिव सीताराम, कार्यकारी सदस्य जीसीआई नीवा सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
|