दिल्ली में आचार संहिता खत्म होते,अब होंगे दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर आईपीएस स्तर के तबादले। कई थानों के SHO बने हुए एसीपी भी होंगे इधर से उधर, तो वही जिलों के कई डीसीपी भी ट्रांसफर किये जाएंगे।       द्वारका जिले के डीसीपी ऑफिस के पास पार्क में दिल्ली पुलिस के एएसआई अशोक कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, ASI अशोक कुमार की तैनाती तुगलक रोड ट्रैफिक सर्किल में थी।      भारत की जी-20 अध्यक्षता पर सर्वदलीय बैठक, भारत के प्रति विश्व में जिज्ञासा और आकर्षण है,जी-20 अध्यक्षता में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिये महान अवसर-नरेन्द्र मोदी      राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग मुख्यालय में बाबा साहब को दी गई श्रद्धांजलि, बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया: विजय सांपला      देश भर में हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, वही देशभर में धार्मिक कार्यक्रम, झांकियां निकालने के साथ साथ मंदिरों में वाल्मीकि जी की पूजा की गई।       बद्री भगत झण्डेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र के शुरूआती दिनों में मंदिर में लगे माँ के जयकारे,आनँलाईन बुकिंग कयूआर कोड वाले भक्तों वाला प्रयोग सफल हो रहा है।       युवा नेता सिंकदर बहल पर फ़ार्म हॉउस को कब्जाने का आरोप,वही अपने कथित गुंडों के द्वारा सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और उनको चुराने पर मैदानगढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज हुई।      लक्ष्मी नगर क्षेत्र में स्टेट बैंक ने लोगो को रूपये जमा और निकालने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा प्रदान की जिससे हजारो लोगो को लाभ मिलेगा।       भागीरीथी सम्मान समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वालो को दिया गया, मुख्य अतिथि व् पूर्व सांसद जेपी ने कहा इस तरह के सम्मान देने से लोगो में उत्साह पैदा होता है।       साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने सीपी दिल्ली संजय अरोड़ा को अवमानना नोटिस जारी किया,डीसीपी साउथ बनिता जयकर पर गिर सकती है गाज।       सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसीपी बृज पाल के लिए उगाही करने वाले एएसआई दुष्यंत गौतम को करीब 8 लाख की रिश्वत लेते दबोचा,वही दूसरी ओर शाहदरा दक्षिणी के जेई अजय कुमार को लेंटर की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।       अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित..... सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि निगम और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना एक भी ईंट नहीं रखी जा सकती है। कोर्ट अवैध निर्माणों की जांच के लिए दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की एक न्यायिक समिति का गठन करेगी।       उर्दू समाचारपत्र ''कौमी भारत'' लांच ... लोकसत्य ग्रुप ने उर्दू पाठको की बढ़ती संख्या को देखकर ''कौमी भारत'' उर्दू समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया, ग्रुप के चेयरमैन राहुल सरस ने बताया कि यह समाचारपत्र गंगा-जमुना तहजीब को जोड़ने का काम करेगा।       नई दिल्ली थाना कनॉट प्लेस थाना ने चार दर्जन मामलो में शामिल शातिर अपराधी विक्की सिंह को गिरफ्तार किया,पुलिस ने आरोपी से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया।       पूर्वी दिल्ली में राधे श्याम गुप्ता,राजेश पांडेय,मुजीब रहमान, रियासत चौधरी ने आजादी के तरानों की गूंज के साथ राष्ट्र की आन-बान और शान तिरंगा पूरे सम्मान के साथ लहराया।       दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल और प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत सुरेश शर्मा ने वर्तमान राजनीति पर चाय पर चर्चा की।       रेडिक्स ब्यूटी द्वारा अहमदाबाद में मेकअप इंडस्ट्री से जुड़े दो दर्जन से अधिक लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित किया, आयोजक विक्की शर्मा ने कहाकि उनका अगला कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में होगा।       एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, मेजर जनरल आर के माथुर और एचएमआई दार्जिलिंग के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन जय किशन समेत 23 पूर्व कैडेटों को मिलेगा एनसीसी अचीवर्स अवार्ड- 2022       केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन, “अमृत समागम”, का शुभारंभ किया।            

( 12/04/2022)  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन, “अमृत समागम”, का शुभारंभ किया। ( INSMEDIA.IN )

 
 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन, “अमृत समागम”, का शुभारंभ किया।

(आईएनएस मीडिया) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन, “अमृत समागम”, का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन एवं उत्तरपूर्व मामलों के मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी और रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शायद एक पीढ़ी के बाद किसी के भाग्य में ऐसा समय आता है कि हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना सकें। हम सब भाग्यशाली हैं कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में हम पर ऐसा कोई ना कोई दायित्व है कि इससे जुड़ने का सौभाग्य हम सबको मिला है। आज़ादी के 75 साल कई सारी उपलब्धियों के साल हैं और आज़ादी से लेकर अब तक भारत को वैश्विक मंच पर प्रथम पंक्ति में बिठाने में हम सफल हुए हैं। विकास के सभी क्षेत्रों में कई कीर्तिमान हमने संयुक्त पुरूषार्थ से रचे हैं, हमारे इतिहास और संस्कृति को भी संरक्षित रखने और संवर्धित करने में हम सफल हुए हैं। आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सामने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की कल्पना रखी थी और ये एक बहुद्देश्यीय अमृत महोत्सव होना चाहिए। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत की नई पीढ़ी को आज़ादी और देश के साथ जोड़ने का ये स्वर्णिम अवसर है। इसीलिए इस नई पीढ़ी के मन में देशभक्ति का जज़्बा जगाना और उसके आधार पर वो पूरे जीवन देश के लिए काम करता रहे, ऐसी नई पीढ़ी का सृजन करने का ये एक बहुत बड़ा मौक़ा है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने हम सबके सामने आग्रह रखा है कि व्यापक जनभागीदारी के साथ आज़ादी का अमृत महोस्सव मनाया जाए। राष्ट्रगान का कार्यक्रम हो, रंगोली बनाने का कार्यक्रम हो, स्वतंत्रता संग्राम के अनजाने वीरों पर शोध और संकल के कार्यक्रम हों, मेरा गांव, मेरी धरोहर कार्यक्रम हो। मेरा गांव, मेरी धरोहर एक ऐसा कार्यक्रम है कि देश में 6.5 लाख वर्चुअल संग्रहालय बनाने का जो हमारा कार्यक्रम है, इसके साथ देश के ज़िलों को जोड़ना होगा।

Back