दिल्ली के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाला,और दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले आरोपित शाहरुख को हथियार देने वाले आर्म्स डीलर बाबू वसीम को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने धर-दबोचा।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया ) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज के डीसीपी जसमीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली के नामी गैंगस्टरों को हथियार देने वाला आरोपी बाबू वसीम यमुना पार में आता है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी अत्तर सिंह के सुपरविजन और इंस्पेक्टर शिव कुमार और जितेंदर मावी के नेतृत्व में एक टीम बनाई और आरोपी को उत्तरी पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गाँधी अस्पताल से सटे एक पार्क से दबोच लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आर्रोपि बाबू वसीम ने बताया कि उसी ने दिल्ली के दंगों में शाहरुख को पिस्टल सप्लाई की थी। बाबू वसीम ने बताया कि बीते 10 साल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश औऱ दिल्ली के अपराधियों को असलहा और गोला-बारूद की सप्लाई कर रहा था। उसीने नार्थ ईस्ट दिल्ली के बदमाश इरफान उर्फ छैनू पहलवान गिरोह को गोला-बारूद के साथ पिस्टल बेचीं थी और 250 से अधिक हथियार बदमाशों को दिए थे। आरोपी वसीम पर दिल्ली औऱ यूपी में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, शूटआउट, हत्या, हत्या की कोशिश, पुलिस पर हमला, हथियारों की तस्करी समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह दो साल से अधिक समय से वांटेड था भगोड़ा घोषित था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि इसने किस किस को हथियारों की सप्लाई दी है।
|