दिल्ली के 178 थानों में चल रहे ई चिटठा सिस्टम के बाद अब सभी 67 ट्रैफिक सर्किलों में ई-चिट्ठा सिस्टम शुरू हो गया है जिसमे ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी ऑटोमैटिक तरीके से लगेगी।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस में मौजूदा समय में 80 हजार दिल्ली पुलिस के कुल जवान और अधिकारियों की संख्या है जोकि देश की सबसे स्मार्ट पुलिस है। लेकिन 178 थानों और 67 ट्रैफिक सर्किलों में ड्यूटी डिस्ट्रब्यूशन में फेवरेटिज्म देखने को मिलता था या फिर कई पुलिसअधिकारी या जवान अपनी ड्यूटी या शिफ्ट से संतुष्ट नहीं होते थे, ऐसे में पारदर्शिता लाने के लिए सीपी राकेश अस्थाना ने ई-चिट्ठा का ऑटोमैटिक पोर्टल लॉन्च किया। जिसमे कंप्यूटर द्वारा पता लगता है कि किस पुलिसकर्मी को कहां पर ड्यूटी करनी है कितनी ड्यूटी करनी है। थानों के बाद अब दिल्ली ट्रेफिक पुलिस में भी ये डिजिटल ई चिट्ठा शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल में पूरा ब्यौरा अपडेट होगा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को किस प्वाइंट पर किस दिन ड्यूटी करनी है। अब सर्किल बड़े अधिकारी व ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) अपने चहेते मातहतों की ड्यूटी अपनी मर्जी से नहीं लगा सकेंगे क्योकि ड्यूटी किसकी कहा लगनी है ये ई चिठ्ठा तय करेगा। इससे अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिर्फ आठ-आठ घंटे ही ड्यूटी कर सकेंगे जिससे उनको आराम भी मिल सकेगा।
|