दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर जयवीर की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की, इसी साल दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए थे।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) अपने बेटे के झगड़े में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को जान गवानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद लोनी इलाके की राज नगर कॉलोनी में जयवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। इसी वर्ष जयवीर दिल्ली पुलिस विभाग से एसआई पद से रिटायर्ड हुआ था उसका बड़ा बेटा सचिन भी दिल्ली पुलिस में है और छोटा शिवम तैयारी कर रहा है। सोमवार की रात में रिटायर्ड दारोगा का बेटा शिवम रास्ते में झगड़ रहे युवकों का बीच-बचाव करने पहुंचा था। युवकों ने मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया। सूचना मिलने पुलिस घटनास्थल पर गई तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन एक घंटे बाद फायरिंग करते हुए दारोगा जयवीर के घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। परिजन तुरंत लहूलुहान हुए जयवीर सिंह को अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ये सब पुलिस की ढिलाई से हुआ है अगर पुलिस तुरंत एक्शन लेती तो आरोपियों की दोबारा आकर फायरिंग करने की हिम्मत नहीं होती। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
|