जन संवाद कार्यक्रम में.....
जज सायमा जमील ने बताया सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को फ्री कानूनी सहायता प्रदान की जाती है,एसडीएम राजेंदर कुमार ने कहाकि बाल शोषण के खिलाफ समय समय पर रेस्कयू आपरेशन चलाये जाते हैं। लक्ष्मी नगर के एसएचओ रमेश प्रसाद ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी और कैलास सत्यार्थी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में लक्ष्मी नगर बैंक एन्क्लेव में किया गया।शिविर का शुभारंभ जज सायमा जमील,अतिरिक्त जिला अधिकारी पुनीत पटेल, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार, दिल्ली बाल आयोग अधिकार सरंक्षण सदस्य निधि दिवेदी चाइल्ड वेलफ़ेयर कमेटी अध्यक्ष रेनु लव, अधिवक्ता स्वाति रॉय, रक्षिता मिश्रा, अपेछा कुमारी लष्मी नगर थाना अध्यक्ष रमेश प्रशाद जी ने सयुक्त रूप से किया। जज सायमा जमील जी ने पोक्सो के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कानून किस प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को फ्री कानूनी सहायता प्रदान करती हैं । ADM पुनीत पटेल जी ने जिला मे उन सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला जो विशेष कर बच्चो के लिए है। एसडीएम प्रीत विहार राजेन्द्र कुमार ने बताया कि किस प्रकार रेस्कयू आपरेशन चलाये जाते हैं और बच्चों को मुख्य धारा में लाया जाता है । DCPCR मेंबर निधि द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के अधिकारों का कही भी हनन हो तो वो बाल अधिकार आयोग में तुरंत बताये हम उस पर उसी समय संज्ञान लेके कार्यवाही करेगे। CWC चैयरपर्सन रेनु लव ने बताया कि चाइल्ड वेलफ़ेयर कमेटी बच्चो के उत्थान में किस प्रकार सहयोग करती हैं। अधिवक्ता स्वाति रॉय , रक्षिता मिश्रा अपेक्षा और थाना अध्यक्ष रमेश कुमार जी के पैनल ने उपस्थित जन समुदाय के सभी प्रश्नों का विस्तार पूर्वक जबाब दिया । संस्था अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि जन संवाद का आयोजन इसलिए ही किया गया था जिससे सभी विभागों के वरिष्ठ ऑफिसर्स जनता के साथ मिलकर उनके प्रश्नों के जबाब दे सके साथ ही अपने अपने विभागों की जानकारी भी सबको बता सके। कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन से गुंजन जी ने बताया कि किस प्रकार फाउंडेशन पूरी दिल्ली में बाल अधिकारों और बाल यौन शोषण पर कार्य करता है । कार्यक्रम में प्रदीप महाजन , कुमार गजेंद्र , श्वेता अरोड़ा, माही , हाजी इस्लामुदिन , राजेन्द्र , धीरज वर्मा , अजय अरोरा, मनमोहन,विनोद खन्ना आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
|