दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय सिंडिकेट के अवैध हथियारों के सप्लायर को 20 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस के साथ महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय गन रनिंग रैकेट के दो सदस्यों को उत्तरी रेंज स्पेशल सेल ने 25/8/2021 को राजेंद्र सिंह बरनाला निवासी जिला बड़वानी, और बबलू सिंह निवासी जिला बड़वानी, एमपी को कराला से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पीसी रिमांड के दौरान, आरोपी राजेंद्र से पता किया कि अमन साहू गैंग का एक सदस्य और रिसीवर विकास आनंद अवैध हथियारों की बड़ी खेप लेकर आएगा। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी जसबीर सिंह के सुपरविजन में एसआई विकास कुहर के नेतृत्व में एक टीम आरोपी राजेंद्र सिंह बरनाला के साथ सह-आरोपी की तलाश में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए रवाना की। और राजेंदर बरनाला के कहने पर आरोपी विकास आनंद को जिला जलगांव, महाराष्ट्र के पास 28/8/2021पकड़ा गया। विकास आनंद के ट्रॉली बैग से 20 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिए आरोपी को दिल्ली लाकर आगे की पूछताछ कर रही है।
|