लोकायुक्त टीम ने शासकीय सरकारी समिति के प्रबंधक प्रमोद तिवारी के घर रेड मारी,टीम को तिवारी की अकूत सम्पति का पता चला।
(टीकमगढ़। प्रदीप खरे) भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लोकायुक्त टीम समय समय पर करप्ट कर्मियों और अधिकारियों पर छापा मार रही है ऐसी ही एक कार्यवाही एक गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी पर की है। जिसमें समिति प्रबंधक तालमऊ, बनेरा प्रमोद तिवारी के बल्देवगढ़़ वार्ड नंबर 4 सुभाष वार्ड स्थित निवास से आय से अधिक संपत्ति प्राप्त हुई थी। शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया गया। बताया गया है कि सत्यापन के दौरान अनावेदक द्वारा अपने शासकीय सेवाकाल वर्ष 1995 से सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहकर करीब वेतन 10 लाख रूपये आय अर्जित करना था, परन्तु इसके विपरीत इसी अवधि में आय से अधिक सम्पति टीम को छापे के दौरान मिली जिसमे दो अतिरिक्त मकान के अलावा अन्य कई चल अचल सम्पति का पता चला है। इस कार्रवाई को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस कार्रवाई को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने पर जोर दिया है। जिससे भ्रष्टाचारियों और गड़बड़ी करने वालों के चेहरों को बेनकाब किया जा सके।
|