सट्टेबाजों और अपराधियों को सरंक्षण देने पर पहाड़गंज के एसएचओ विशुद्धानन्द झा को लाइन हाजिर और सिपाही को बर्खास्त किया। एक हफ्ते में चार एसएचओ लाइन हाजिर हुए।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) मध्य जिले के थाना पहाड़गंज के थानाध्यक्ष विशुद्धानन्द झा को जिले के उपायुक्त आईपीएस जसमीत सिंह ने लाईन हाजिर किया और साथ ही इसी थाने के सिपाही अमित कुमार को सट्टेबाजों और अपराधियों को सरंक्षण देने और संगठित अपराध को बढ़ावा देने के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पहाडग़ंज में बदमाशों के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी हुई थी तब आलाअधिकारियों को सिपाही अमित द्वारा अपराधियों को सरंक्षण देने की बात सामने आई थी जिसपर उपायुक्त जसमीत सिंह ने एसएचओ और सिपाही पर कड़ी कार्यवाही की। गौरतलब है कि पहाड़गंज थाने की गिनती मलाईदार थानों में होती है है यहां सूत्रों की माने तो सिपाही से लेकर ऊपर तक मोटी उगाही अपराधियों से की जाती है जिसके लिए उन्हें सरंक्षण दिया जाता है। सीपी राकेश अस्थाना के आयुक्त बनने के बाद एक हफ्ते में 4 एसएचओ पहाड़गंज,आदर्श नगर,गोविंदपुरी और विजय विहार नप चुके है। वही डीसीपी सेंट्रल जसमीत सिंह ने कहा कि उनके जिले में अपराधियों को सरंक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को बक्शा नहीं जाएगा।
|