पुलिस अधिकारी करेंगे एसएचओ और उसके स्टाफ के कमरों की चेकिंग, कमरे में शराब मिलने या एसएचओ,एटीओ,ब्रावो के नशे पर मिलने पर होगी कार्रवाई।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) डीसीपी वेस्ट उर्विजा गोयल ने आदेश दिया कि दिल्ली के थानों में जाकर नाईट जीओ पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष के कमरों में तलाशी ले कि उनके कमरों में शराब की बोतल तो नहीं है,अगर अधिकारी को चेकिंग के दौरान उनके कमरे से शराब मिलती है या कोई एसएचओ नशे में टुन्न मिलता है तो पुलिस अधिकारी उनपर तुरंत कार्यवाही करे। गौरतलब है कि दिल्ली के कई थानों में शाम ढलते ही शराब पार्टी शुरू हो जाती है और फिर सभी रैंक एकसमान हो जाते है। सीपी साब अगर थानों में औचक निरीक्षण करेंगे तो कर्मियों की डाक्टरी जांच में अस्पताल में भीड़ लग जायेगी। अभी पिछले दिनों रोहिणी जिले के विजय विहार थाने के एसएचओ ने शराब पीकर हंगामा किया जब डीसीपी रोहिणी प्रणव तायल ने एसएचओ के कमरे की तलाशी ली तो उनके कमरे से रेड लेवल जॉनी वॉकर की कई बोतले मिली थी।
|