थानाध्यक्षों की ट्रांसफर/ पोस्टिंग के लिए सीपी अस्थाना ने कमेटी बनाई,बालाजी श्रीवास्तव होंगे इस कमेटी के मुखिया। वर्षो से जमे हुए एसएचओ पर गिर सकती है गाज।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली के अधिकतर थानों में एसएचओ अपने अपने आकाओ और जुगाड़ के दम पर बनते आ रहे है और कई इंस्पेक्टर तो ऐसे भी है जो कई वर्षो से थानों में एसएचओ ही लगते आ रहे है और काबिल इंस्पेक्टरों को मौका भी नहीं मिलता और वो रिटायर हो जाते है । मिली जानाकरी के अनुसार इन सबको ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस के मुखिया राकेश अस्थाना ने एसएचओ की ट्रांसफर/पोस्टिंग को लेकर सीनियर अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है जो आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों को लगाने व् हटाने की कार्यवाही करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली के थानों में अधिकतर उन्ही इंस्पेक्टरों को एसएचओ लगाया जाता रहा है जो योग्यता के साथ विशेष योग्यता भी रखते है। सूत्रों के अनुसार मलाईदार थानों में अधिकारी अपनी पसंद के इंस्पेक्टरों को लगवाते है जो उनकी फटिक अच्छी तरह से करते है। कई एसएचओ ऐसे भी है जिनपर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे है और कइयों को तो सीबीआई ने भी पकड़ा है। पुलिस महकमे ने सीपी अस्थाना के इस कदम को सराहनीय बताया है जिससे काबिल और तेजतर्रार इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष बनने का मौका मिल सकेगा, वही वर्षो से थानों में जमे एसएचओ के बीच हड़कंप मच गया है।
|