न्यू अशोक नगर के SHO प्रमोद कुमार को डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने सस्पेंड किया।
(आईएनएस मीडिया) पूर्वी दिल्ली थाना न्यू अशोक नगर के थानाध्यक्ष को ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पेंड करके डिस्ट्रिक्ट लाइन भेज दिया गया है। देर रात जॉइंट सीपी ईस्टर्न रेंज और डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने अपने काम और ड्यूटी में कोताही बरतने पर ये ऑर्डर किया।कल्याणपुरी थाने के ATO राजीव रंजन अब उनका काम थाने में देखेंगे।गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली में कई थानों के SHO जनता की शिकायतों पर केस दर्ज करने की जगह समझौता कराने में ज्यादा ध्यान देते है। सूत्रों के अनुसार शकरपुर थाने में एक रेप पीड़िता की शिकायत को रसूखदारों ने पैसे से समझौता करवा दिया जिसमें सूत्रों के हवाले से खबर है कि 15-20 लाख रुपये की मांडवाली हुई थी,और विश्वसनीय खास सूत्रों से पता चला कि इस लेनदेन में तत्कालीन और वर्तमान एसीपी की भूमिका भी संलिप्त रही थी। डीसीपी महोदया को ऐसे सख्त निर्णय लेने की ही जरूरत है।
|