दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पचास हजार के वांटेड खूंखार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया जो एक पैरोल जम्पर भी था।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SUI -I को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसकी टीम ने एक खूंखार, कुख्यात और आदतन अपराधी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया,जिसका नाम परवेज उर्फ आरिफ @ इकराम है। डीसीपी क्राइम मोनिका भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ पर हत्या, डकैती, सेंधमारी और शस्त्र अधिनियम के करीब दो दर्जन केस दर्ज है। क्राइम ब्रांच को एक सूचना मिली कि आरिफ नाम का एक बदमाश पीएस नांगलोई में हत्या के मामले में वांछित है और जिसके ऊपर पुलिस आयुक्त,ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है,वह मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर अपने दोस्तों से मिलने आ रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी राजेश कुमार के सुपरविजन और इंस्पेक्टर पंकज अरोरा के नेतृत्व में एसआई संतोष कुमार, एएसआई राजबीर सिंह,हवलदार यशबीर सिंह तोमर, घनश्याम,दीपक,संदीप, विनोद,और सिपाही कपिल की टीम गठित की। आरोपी को पुलिस ने मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास से पकड़ लिया पुलिस को उसकी तलाशी से दो देशी पिस्तौलें, मैगजीन और आठ (08) जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
|