(आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस की 2 बहादुर महिला अधिकारियों इंस्पेक्टर पुष्प लता और एसआई सुमन को सम्मानित किया। सम्मानित दोनों पुलिस अधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर में 26 जनवरी के किसान आंदोलन के दौरान आक्रामक भीड़ का डटकर मुकाबला किया था, इस अवसर पर सीपी श्रीवास्तव ने कहा कि महिला अधिकारी कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत से डटकर मुकाबला और प्रदर्शन करती हैं। उनकी वीरता को पर दिल्ली पुलिस को गर्व महसूस हो रहा है।