ये क्या हो रहा है बालाजी महाराज .........
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सीबीआइ ने थाने में छापा मारकर रंगे हाथो रिश्वत लेते पकड़ा।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस का निज़ाम बदल गया परन्तु पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी बंद नहीं हुई है। सीबीआई ने भलस्वा डेरी थाने में छापा मारकर दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक दहिया और एक अन्य को पचास हजार रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथो गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कर्मवीर ने इसी महीने 06 जुलाई को सीबीआई में एक शिकायत दी कि एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में सब इंस्पेक्टर दहिया मामले का सेटलमेंट करवाने के लिए उससे रिश्वत मांग रहे है शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जांच इंस्पेक्टर सुनील पांडेय को सौपी और उन्होंने स्वत्तंत्र गवाह सुशील कुमार (बीएसएनएल) के साथ टीम गठित की और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर दीपक दहिया और एक अन्य को धर दबोचा। सीबीआई ने आरोपियों पर आईपीसी 120B और पीसी एक्ट 7,7A के तहत केस दर्ज किया और आगे की जांच कर रही है।
|