(
05/07/2021) गाँधी नगर के एमएलए अनिल बाजपेई ने शाहदरा दक्षिणी बिल्डिंग विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा को जमकर लताड़ा, कहा कि जेई अजय, मेयर के इशारे पर गरीबो का मकान तोड़ने जा रहा है और जहा से माल मिल रहा है वहा कोई बिल्डिंग का कानून नहीं नजर आता है। ( INSMEDIA.IN )
|
गाँधी नगर के एमएलए अनिल बाजपेई ने शाहदरा दक्षिणी बिल्डिंग विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा को जमकर लताड़ा, कहा कि जेई अजय, मेयर के इशारे पर गरीबो का मकान तोड़ने जा रहा है और जहा से माल मिल रहा है वहा कोई बिल्डिंग का कानून नहीं नजर आता है।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) मिली जानकारी के एक फोन की रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसके अनुसार गांधी नगर के एमएलए अनिल बाजपेई ने शाहदरा दक्षिणी बिल्डिंग विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा को फ़ो करके जमकर लताड़ा, कहा कि जेई अजय, पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के इशारे पर गरीबो का मकान तोड़ने जा रहा है और जहा से उन्हें माल मिल रहा है वहा कोई बिल्डिंग का कानून नहीं नजर आता है। विधायक अनिल वाजपेई ने फोन पर अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी कि अगर गरीबो का मकान टूटा तो वह उसे बख्शेंगे नहीं और कोर्ट में भी घसीट देंगे। गौरतलब है कि मेयर बनने के बाद श्याम सूंदर अग्रवाल ने एसटीएफ में कई सम्पतियो की शिकायत दर्ज कराई हुई है और निगम पर दवाब बनाया कि उन सम्पतियो को तोड़ा जाए जिसपर गांधी नगर के एमएलए अनिल बाजपेई भड़क गए और कहा कि जिस बिल्डिंग पर मेयर का बोर्ड होगा उसको तुड़वा दूंगा । वैसे भी जेई अजय कुमार और उसके बेलदारों ने बिल्डिंगो से अथाह काली कमाई कर ली है जिसकी जांच होनी चाहिए।
|