दिल्ली पुलिस के नए सीपी बालाजी श्रीवास्तव ने आज PHQ में अपने अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक मे कोरोना और क्राइम पर समीक्षा की ।
(आईएनएस मीडिया/प्रदीप महाजन) दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने आज पुलिस मुख्यालय में अपने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे सीपी ने दिल्ली में कोरोना और अपराध पर समीक्षा की। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से पहले जमीनी स्थिति और पुलिस की प्राथमिकताओं के बारे में कहा। गौरतलब है कि नए पुलिस आयुक्त के सामने कई चुनोतिया होती है जिसमे वरिष्ठ अफसरों से कार्य कराना भी एक काम होता है। वही दूसरी ओर वरिष्ठ आईपीएस ताज हसन को आज गृह मंत्रालय ने फायर सर्विस,होम गार्ड और सिविल डिफेन्स का महानिदेशक बनाकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है।
|