दिल्ली पुलिस कमिशनर श्रीवास्तव का चार दिन बाद कार्यकाल समाप्त, गृह मंत्रालय एक्सटेंशन दे सकता है। वही कई वरिष्ठ आईपीएस गणेश परिक्रमा में लगे लेकिन सरकार काडर,वरिष्ठता के साथ निष्ठां भी देखती है।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) दिल्ली पुलिस कमिशनर एसएन श्रीवास्तव का कार्यकाल इस 30 जून को समाप्त हो रहा है, सीपी श्रीवास्तव को उस समय कमान दी जब उनके सामने नार्थ-ईस्ट के दंगो की चुनौती थी और उन्हें एडिसीपी का कार्यभार दिया था अभी पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने पूर्ण कमिश्नर बनाया था। सूत्रों की माने तो वर्तमान सीपी को कुछ समय के लिए एक्सटेंशन भी मिल सकता है । वही दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस लॉबी के अधिकारी जो सीपी के पद की योग्यता रखते है वह गणेश परिक्रमा में जी जान से जुट गए है। दिल्ली पुलिस आयुक्त की दौड़ में बालाजी श्रीवास्तव,ताज हसन,सतेंद्र गर्ग आदि के अलावा अगर महिला सीपी को तरजीह दी जायेगी तो एस.सुंदरी नंदा का नाम गृह मंत्रालय की फाइलों में चल रहा है। गौरतलब है कि जब गृह मंत्रालय नाम फाइनल करता है तो काडर,वरिष्ठता के साथ सरकार के प्रति निष्ठां भी देखता है और कई बार फाइलों में चल रहे नामो को दरकिनार कर दिया जाता है और ख़ासमख़ास को प्रमोशन दे दी जाती है ।
|