एनडीएमसी में एक्सक्यूटिव इंजीनयर की करीब 28 पोस्ट में 18 पोस्ट खाली काम का बोझ बाकि 10 पर, वीआईपी इलाको से लेकर कई क्षेत्रो में काम में देरी या नहीं होता है । आखिर क्यों ?
(/प्रदीप महाजन /आईएनएस मीडिया) नई दिल्ली नगर पालिका में अधिशासी अभियंता की करीब 28 पोस्ट है परन्तु उनपर 10 अभियंता कार्य कर रहे है ज्यादातर इस पोस्ट के अभियंता रिटायर या जा चुके है सूत्रों की माने तो बाकि बचे 10 एक्सक्यूटिव इंजीनयर पर काम का बोझ ज्यादा होने से अपने काम को ईमानदारी से नहीं कर पा रहे है जिसके कारण उनको कई बीमारियों ने जकड़ लिया है। गौरतलब है कि कई कार्यरत एक्सक्यूटिव इंजीनयर की ड्यूटी वीआईपी इलाको में भी लगी हुई है और काम के अधिक होने से वह अपने कार्यो को सही तरह नहीं कर पा रहे है जो कि एनडीएमसी के स्मार्ट सिटी अभियान को रोकता है। जब इस बाबत एनडीएमसी के अधिकारियों से बात करी तो उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से देखेंगे। वही दूसरीओर समाजसेवी और महंत सुरेश शर्मा ने बताया कि कई बार मंदिर और एनडीएमसी के इलाके में रखरखाव या किसी शिकायत के लिए एनडीएमसी कार्यालय में जाते है तो इंजीनयरो की कमी के कारण काम देर से होता है उनका कहना है कि उपरोक्त खाली हुए पदों को सहायक अभियंताओं को प्रमोशन देकर भरा जाए जिससे एनडीएमसी में किसी भी काम में अड़चन ना आये।
|