दिल्ली की बेटी वैशाली ने जीते दो-दो गोल्ड मेडल जीतकर बताया बेटिया किसी से कम नहीं होती,इस उपलब्धि पर घर में जश्न का माहौल ।
(आईएनएस मीडिया) दिल्ली,पहाड़गंज की बेटी वैशाली आर्य ने महिलाओं की विश्व की दूसरे नंबर पर आने वाली यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ से M.ed की पढ़ाई शुरू की। और अपनी लगन,मेहनत और बुद्धि से एम एड के फाइनल सेमेस्टर में 98 प्रतिशत मार्क लाकर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया जिसपर वनस्थली विद्यापीठ में प्रथम स्थान आने पर वैशाली को गोल्ड मैडल दिया, वैशाली ने बताया कि इस सफलता के लिए उसके माता -पापा का बहुत बड़ा हाथ है जिन्होंने बेटी को कभी भी बेटे से कम नहीं माना,इस उपलब्धि पर वैशाली के पिता पत्रकार मणि आर्य ने कहाकि आज वह गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। वैशाली ने बताया कि इस समय बेटियों की हौसला अफजाई जरूरी है उन्हें पढ़ने दो और आगे बढ़ने दो।वैशाली ने कहाकि उसका शुरू से ही एक सपना है कि उनके रूम की दीवार पर हर यूनिवर्सिटी की अलग अलग डिग्रियों लगी हो। वैशाली की इस उपलब्धि पर उसकी माता और भाई को उसपर गर्व है। वैशाली का भाई वैभव भी एक डॉक्टर है जो प्रेक्टिस कर रहा है । वैशाली की इस ग्रेट उपलब्धि पर घर में जश्न का माहौल है।
|