दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (IGIS) ने हशीश (मलाना क्रीम) के साथ अवैध ड्रग्स सिंडिकेट के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके ''मलाणा मॉड्यूल'' का भंडाफोड़ किया ।
(आईएनएस मीडिया) संयुक्त पुलिस आयुक्त,क्राइम,बी के सिंह से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच, (IGIS) को गुप्त सूचना मिली कि अवैध ड्रग्स सिंडिकेट के सदस्य हशीश की डिलीवरी के लिए फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, दिल्ली के पास इकट्ठा होंगे। सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसीपी गिरीश कौशिक की देखरेख में और इंस्पेक्टर के दाताराम के नेतृत्व में एसआई अरविंद, एसआई राकेश, एएसआई विनोद, एएसआई महेश, एएसआई राजेंद्र,हवलदार अजय सिपाही कन्हिया की एक टीम का गठन किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाकर आरोपियों को हशीश (मलाना क्रीम) के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिदम राणा, सर्वेश चौधरी,राकेश कुमार के तौर पर हुई। गौरतलब है कि मलाणा क्रीम हशीश (हैश / चरस) की एक विशेष किस्म है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा घाटी में उगती है और इसकी नशे की गुणवत्ता के कारण, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उच्च मांग है। । पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
|