रिश्वत के पैसों की बंदरबांट में दरोगा और सिपाही की आपस में जमकर हाथापाई, आलाधिकारी ने सिपाही और दरोगा को फटकारा और मामला रफा दफा किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया ) उगाही की कमाई में कोई रैंक छोटा बड़ा नहीं होता क्योकि हिस्सा सबको चाहिए इसलिए कहावत बनी है "बकरा कटेगा तो सब में बटेगा" मिली जानकारी के अनुसार मामला उप्र के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा कोतवाली का है जहा अवैध खनन कराने की शिकायत मिलने पर दरोगा मौके पर पहुंचे और मुकदमे का डर दिखाकर अवैध खनन माफिया से मोटी वसूली कर ली और आरोपियों को छोड़ दिया। अवैध खनन में लगे लोगो ने दरोगा की वसूली के कारनामे की शिकायत अपने क्षेत्र के बीट वाले से की जिसको वो अवैध खुदाई का पैसा देते थे और वो उन्हें पुलिस,थाने का सरंक्षण देता था,इसपर बीट वाला आग बबूला हो कर दरोगा के पास गया जहा पहले दोनों की बहस हुई और फिर जमकर हाथापाई हुई। इस मामले के तूल पकड़ने पर जेवर के एएसपी रुद्र कुमार कोतवाली पहुंचे और दोनों को जमकर लताड़ा और उन्हें समझाकर मामला शांत किया ।
|