पुलिस और प्रशासन की नाकामी से पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत,शराब माफिया से अपनी जान को खतरा बताया था। पत्रकार संगठनों ने घटनाक्रम की जांच की मांग की।
(INS MEDIA) पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वह अर्द्धनग्न घायलावस्था में एक ईंट भट्ठे पर पड़े मिले। गौरतलब है कि सुलभ श्रीवास्तव पिछले काफी समय से शराब माफियाओं के खिलाफ खबरें लिख रहे थे और उन्होंने मौत से एक दिन पहले ही सुरक्षा की लगाई थी गुहार, दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई पत्रकार संगठनों और सुलभ के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताते हुए आलाअधिकारियों से मामले की जांच की मांग की है। पत्रकार सुलभ ने प्रतापगढ़ एसपी, एडीजी जोन प्रयागराज से शराब माफिया से अपनी जान को खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।अखिल भारतीय पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप महाजन ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है। वही एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने इस मामले में बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
|