राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 255 केस आये और 23 मरीजो को मौत हुई। वही 376 मरीज ठीक भी हुए,संक्रमण दर भी 0.35 प्रतिशत पर पहुंचा ।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की रफ्तार थमी गई है वही कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आई है,आज कोरोना के 255 केस आये और 23 मरीजो को मौत हुई। वही 376 मरीज ठीक भी हुए। अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 3466 है। वही दूसरी ओर देश मे आज कोरोना के 80,834 मरीज आये और 3,303 मरीजो की मौत हुई।
|