इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए सरकार से कानून बनाने की मांग की ।
(INS MEDIA) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने सरकार से मांग करी कि डॉक्टरों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल, असम, यूपी,बिहार और कर्नाटक में सेवारत डॉक्टरों के साथ बदसलूकी हुई और उनको पीटा भी गया। डॉ जेए जयलाल ने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना को लेकर कहा कि महामारी में काम कर रहे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 18 जून को ''सेव द सेवियर'' के नारे के साथ हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स पर हमले के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध के नेतृत्व करेगा। कोई अस्पताल बंद नहीं होंगे। डॉक्टर काली पट्टी, काला मास्क और काली शर्ट पहनकर विरोध दर्ज करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार केंद्रीय सुरक्षा कानून लाए जिससे डाक्टरों का मनोबल ना टूटे।
|