दिल्ली में लगातार कोरोना केसो और मौतों में कमी आ रही है,आज 238 केस आये और 24 मरीजो को मौत हुई,वही 504 मरीज ठीक भी हुए।
(आईएनएस मीडिया) राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों और कोरोना से होने वाली मौतों की रफ्तार धीमी हो रही है,आज कोरोना के 238 केस आये और 24 मरीजो को मौत हुई। वही 504 मरीज ठीक भी हुए। अब दिल्ली में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 3922 है। दूसरी ओर देश मे आज कोरोना के 91,702 मरीज आये और 3404 मरीजो की मौत हुई।
|